मोटिवेशनल बातें इन हिंदी

मोटिवेशनल बातें इन हिंदी


 प्रत्येक Poor Family में एक ऐसा Member जरूर होता है जो उस Family को Poverty से निकालकर Heigh class Family में change कर सकता है ! आपकी Family में आप वो व्यक्ति हो सकते हो !

घृणा करना उन Idiot लोगों का काम है , जिनको लगता है कि वो Always time के लिए ज़िंदा रहेंगे !

इससे किसी Partion को कोई फरक नहीं पड़ता कि आप कितने Sad 😔 हो कितने उदास हो , कितने टूट चुके हो इसलिए आपका काम केवल एक ही होना चाहिए , कि आप किसी भी Condition में अपना Work ना छोड़ो !


मोटिवेशनल बातें इन हिंदी


Life दो पहियों की Cycle की तरह है , balance तभी तक रहेगा जब तक आप चलते रहोगे !

जितना कम बात करने का प्रयास करेंगे , , उतने ज्यादा Effective आपके Word होते जाएँगे !

किसी की दया और अहसान के सहारे आप जिंदगी ज्यादा दिन नहीं जी सकते , इसलिए इसकी उम्मीद किए बिना अपनी जिंदगी जीना जारी रखिए !

हर बार Discussion करना ही only Option नहीं होता , आप चाहे तो सीधा ये भी बोल सकते हैं कि मैं इस बात से Agree नहीं हूँ !

आशा और trust में सबसे बड़ा difference यही है कि आशा टूटने से आप उबर सकते हो , But trust टूटने से नहीं !

जब भी आपको लगे कि आपको आपकी Hard work के अनुसार Result नहीं मिल रहा है ... तो खुद को एक चीज जरूर याद दिलाएँ कि अभी भी कुछ ऐसी कमी है जो आपकी Hard work में रह रही है !

अगर आपका लड़कपन यादगार नहीं रहा है , तो अपने से छोटों का लड़कपन यादगार बनाएँ , क्योंकि जिस तरह से आपके पास में एक ही लड़कपन था , उसी तरह से उनके पास भी एक ही लड़कपन है !

Old man 👨 होने पर एक बात की शांति जरूर होती है , कि हम जवानी में नहीं मर (Die) रहे !

Sometimes सब कुछ प्राप्त करने के लिए , सब कुछ lose करना पड़ता है !

जितना आप अपनी Tension को सिरियसली लेते हो , उतना सिरियसली आपकी Tension को कोई नहीं लेता , और इसलिए आपको भी Tension को सिरियसली नहीं लेना चाहिए , क्योंकि Tension लेने का Negative effect आप पर ही पड़ेगा !

अगर आप किसी समस्या से झूझ रहे हैं , तो आपकी सोच समस्या की बजाए उसके समाधान पर केन्द्रित होनी चाहिए !

नफरत करने वालो के लिए जिंदगी बहुत छोटी है , इसलिए नफरत करने की बजाए अपने काम पर ध्यान देना कई गुना बेहतर है !

अगर आप First time में सफल नहीं हो रहे हैं , तो आपमें और महान व्यक्ति में एक बहुत बड़ी समानता है , क्योंकि वो भी First time मे ही सफल नहीं हुये थे !

चाहे आज आप कितना भी Money earn कर रहे हो , आपको अपने old age के लिए Money 💰 जरूर saveकर के रखने चाहिए !

कितने ताजुब की बात है ना ... इस पूरे ब्रह्मांड में आज हम उस जगह उस पल में ज़िंदा हैं , जिस पल में हम कुछ करना चाहते हैं ।

लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं , ये सोचना आपका काम नहीं हैं । अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति का Work कर रहे हैं , तो फिर आपका Work कौन करेगा ?

अगर आप बिना बूढ़े हुये भविष्य में जीना चाहते हैं , तो अपने से बड़ों के साथ समय जरूर बिताएँ , क्योंकि अनुभव उमर के साथ ही आते हैं !

आपकी खुशी के मालिक , केवल आप खुद हैं !

माफ करना सीखिये ! Only वही माफ कर सकता है , जो Right 👉 होता है , और अपने इस correctness को माफ ना करके गलत मत ठहराइए !

कभी भी किसी बेवकूफ व्यक्ति में दोष नहीं निकालें , क्योंकि ऐसा करने पर वह आपसे घृणा करने लगेगा ! But किसी समझदार मनुष्य में गलती निकालने पर वह आपको नफरत करने की बजाए आपको Thanks कहेगा !

Always time ऐसा होता है कि जब आपको लगता है कि आप हार रहे हो ! पर Reality में आपको तब यह नहीं पता होता है कि आप उस Time Success के कितने नजदीक हो !

इस World 🌍 की सबसे खूबसूरत चीजों को View और Touching नहीं किया जा सकता , उनको केवल महसूस Feel किया जा सकता है !

किसी व्यक्ति के Real रूप को अगर जानना है , तो उसे केवल इतना कह देना , कि भाई मैं अभी बुत Problem में हूँ ! उसी समय उस व्यक्ति का Real रुप का अनुभव हो जाऐगा ।

इस स्वार्थ selfish की दुनिया 🌍 में चार लोग आपके साथ तभी Last तक चलेंगे जब आप मर की मृत्यु हो चुके होंगे ! पूरी जिंदगी ये सोच कर ही निकाल दी , कि ये काम कर लूँगा तो चार लोग क्या कहेंगे , ये काम नहीं करूंगा तो चार लोग क्या कहेंगे ! जब मौत हुई तो समझ में आया कि चार लोग केवल " राम नाम सत्य है " ही बोल सकते हैं !

ना तो मुश्किल घड़ी आने पर फिसलिए ! And ना ही अच्छी वक्त आने पर ज्यादा खुश होइए।

अजीब दुनिया है ... पत्थर के Snake को पूजा जाता है , और ज़िंदा Snake को डंडे स भगा - भगा कर मारा जाता है !

एक Time था जब बचपन में Sunday को बहुत Relax मिलता था ... और अब है कि उसमें भी मिलावट हो गयी है ।

काश थोड़ा वक़्त भी होता उन लोगों के पास , जिनके पास रिश्ते तो हैं , पर रिश्तों के लिए समय नहीं !

Life की सबसे Important सीख कभी भी Book से नहीं मिलती !

परेशानी में किसी को सलाह की नहीं बल्कि साथ की आवश्यकता होती है ! If आप उनका मदद नहीं कर सकते , तो बिन मांगी Advice भी मत दीजिये !

अगर आपको अपने जीवन का कोई लक्ष्य नज़र नहीं आता , तो आप केवल खुश रहना सीखिये !

आपको Childhood में हर कोई मुहब्बत करेगा , जब इस दुनिया से आप रुख़सत हो जाएंगे तब भी आपको हर कोई प्यार करेगा , रही बात बीच की तो उसमे आपको खुद खुश 🤗 रहना सीखना पड़ेगा !

दाम से ज्यादा कीमत लगाना सीखिये ! !

इस दुनिया में शीशा ही एक ऐसा दोस्त है , जो कभी नहीं हँसेगा , अगर आप रो रहे हो तो !

Life को easyt बनाने के लिए कुछ नहीं करें , इस से बेहतर है कि खुद को Strong बनाने के लिए Work करें !

नीचे गिरने में कोई शरम की बात नहीं है , शरम की बात तब है जब आप गिरकर भी नहीं उठते !

योद्धा केवल Winner को ही नहीं बोलते , योद्धा केवल उसको बोलते हैं , जो Fighting करते हैं !

अगर आपको बार बार लोग दुख पहुंचाते हैं , तो आप माफ करना सीखिये !

मुश्किलें एक पहाड़ की तरह है , जब आप हर मुश्किल का सामना करके वहाँ तक पहुँच जाओगे , तभी चारों तरफ के नजारे का आनंद ले पाओगे !

हर रोज अपने आप को एक चीज याद दिलाएँ , कि इससे फर्क नहीं पड़ता की आपकी लाइफ कितनी हार्ड है बल्कि फरक इससे पड़ता है कि आप हार्ड है या नहीं !

कोई आपकी निंदा करें तो आप बहुत भाग्यशाली हैं क्योंकि आपको मुफ्त में अपने आप को , और बेहतर बनाने का मौका मिल रहा है !

हमारा खुद का वास्तविक रूप हमें कहीं मिलता नहीं है , बल्कि बनाना पड़ता है !

आपको ये तो पता है कि आपका दरवाजा बंद है , लेकी आपको ये नहीं पता कि उस वक़्त कितने और दरवाजे खुले हैं !

हमेशा वो काम करें जो सही हैं , वो ना करें जो आसान हैं !

अगर आपको उन कामों को करने के लिए समय नहीं हैं जो सही हैं , तो कम से कम उन कामों को ना करें जो गलत हैं !


दूसरों से अलग होने का मतलब गलत होना नहीं है !

यादों के साथ मरें , ना कि इरादों के साथ ! !

पुरानी keys से , नए Lock 🔐 नहीं खुलते !

Relationships को Mistakes नहीं बल्कि Misunderstandings खत्म कर देती हैं ।

Rest करना और कुछ Time Brake लेना तो एक Option हो सकता है , But घुटने टेक लेना और हार मान लेना कोई Option नहीं होना चाहिए !

Life में आप इन दोनों words को अगर आपने सही Time पर Use करना सीख लिया , तो कभी पछतावा नहीं होगा : 1. " YES " " 2. " NO "

आपके विचार ही आपकी सीमा है !

आप चाहें तो मेहरबान हो सकते हैं , क्योंकि मेहरबान होने का अफसोस आपको कभी नहीं होगा !

Dreams सच करने का सबसे पहला Step है , , " Dreams देखना ! "

Life बहुत सरल हो जाएगी , अगर आपने " क्षमा करना और क्षमा मांगना " दोनों सीख लिए हैं तो !

कठिन दिनों की परिभाषा क्या है ? " वो दिन जो आपको Strong बनाते हैं ! "

If लोग आपके Goals पर हंस नहीं रहे हैं , तो इसका अर्थ यह है कि आपके Goals बहुत छोटे हैं !

जिंदगी का मतलब खुद को ढूँढना नहींहै , जिंदगी का वास्तविक मतलब है " खुद को बनाना ! "

कष्ट उन व्यक्तियों से नहीं होती जो साथ नहीं देते कष्ट उन लोगों से होती है , जो साथ देने का Show off करते हैं !

motivatespeach.blogspit.com से जुड़े रहने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद !

आइये मिलकर कुछ ऐसा करें , जिससे देश में अपना ही नहीं बल्कि दुनिया में देश का भी नाम हो !

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें